Breaking
15 Oct 2025, Wed

Honda Elevate Black Edition की पहली झलक भारत में जल्द हो सकती है लॉन्च और जानिए क्या है खास :

Honda Elevate Black Edition के लॉन्च के साथ कंपनी भारतीय बाजार में लाने के लये बहुत ज्यादा उत्सुक है हौंडा अपने नए डिजाइन और स्टाइल के साथ इसको मार्केट में उतारने वाली है। इसका नया वैरिएंट हर ड्राइव को खास बनाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक और क्या जानकारी सामने आई है आइये जानते है।

भारतीय बाजार में हो सकता है लॉन्च

जापानी वाहन निर्माता Honda भारतीय बाजार में सेडान और एसयूवी सेगमेंट में अपनी खास पहचान रखती है। कंपनी की सबसे बड़ी पसंद एसयूवी Honda Elevate का नया Black Edition जल्‍द ही बाजार में धमाल मचाने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस नए एडिशन की झलक लॉन्च से पहले देखी गई है। जिससे कार लेने वाले प्रेमियों के बीच हलचल मचा दी है।

क्या है खास

Honda Elevate Black Edition: Honda एलीवेट में केवल एक इंजन विकल्प है इसमें 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन, जो 114bhp की पावर और 145Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या CVT विकल्प के साथ उपलब्ध होगा। Honda के लिए यह एलिवेट का दूसरा सबसे बेस्ट एडिसन है, जिसे प्रीमियम कीमत के साथ लॉन्च किए जाने की पूरी उम्मीद है।

इस खास एडिसन में बेहतरीन फीचर्स है और एक शानदार Black out डिजाइन है जिसके लुक को और स्टाइलिश बनाता है
यह एडिशन बाजार में Kia Seltos X-Line, Volkswagen Taigun GT-Line और MG Astor Black Storm जैसे प्रतिद्वंद्वियों को बड़ी टक्कर देगा। हौंडा का यह स्पेशल एडिसन अपने प्रीमियम Quality और आधुनिक फीचर्स के लिए जाना जायेगा।

जानिए कौन सा होगा का कलर

होंडा फिलहाल अपनी पॉपुलर एसयूवी एलिवेट को सात खूबसूरत मोनोटोन रंगों में उपलब्ध कराता है। इनमें लूनर सिल्वर मेटैलिक, फीनिक्स ऑरेंज पर्ल, ओब्सीडियन ब्लू पर्ल, रेडिएंट रेड मेटालिक, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, गोल्डन ब्राउन मेटालिक और मेटियोरॉइड ग्रे मेटालिक शामिल हैं। इन शानदार रंगों के अलावा, एलिवेट तीन आकर्षक ड्यूल-टोन विकल्पों में भी आता है, जिसमें क्रिस्टल ब्लैक पर्ल रूफ को ऑरेंज, व्हाइट या रेड शेड्स के साथ मिलाया गया है।

 

आप को बता दे की Honda 2025 भारत में मोबिलिटी एक्सपो में अबकी बार शमिल नहीं हो रही है लेकिन कुछ उम्मीद है की होंडा कम्पनी उसी वक्त अपनी सभी नई कारो के विवरण की घोषणा कर सकती है। ताकि मार्केट का ध्यान अपनी और आकर्षित कर सके। आप को बता दे की मोबिलिटी शो का मीडिया डे 17 जनवरी को होगा, और ये Honda के लिए बहुत समय हो सकता है। लेकिन Honda का एक्सपो में न शामिल होना आश्चर्यजनक लगता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *