Breaking
16 Oct 2025, Thu

Xiaomi ने 9 जनवरी से पहले Poco X7 Pro और Poco X7 को किया बेहतरीन अंदाज में पेश, जानें क्या है खास

Poco X7

Xiaomi ने 9 जनवरी से पहले Poco X7 Pro और Poco X7 को किया बेहतरीन अंदाज में पेश, जानें क्या है खास:

मिली जानकारी के मुताबिक Redmi Turbo 4 चीन में जल्द ही लॉन्च करने वाली है और अफवाहों के अनुसार यह स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में Poco X7 Pro के नाम से रीब्रांडेड किया जायेगा। अब यह खबर सही साबित होती दिख रही है, क्योंकि Xiaomi ने आधिकारिक तौर पर पोको X7 प्रो को उसके नॉन-प्रो वैरिएंट के साथ पेश कर दिया है।
Poco X7 Pro और Poco X7 का डिज़ाइन और आधुनिक फीचर्स काफी प्रभावशाली दिखा रहे, जिससे मोबाइल और आधुनिक फीचर्स वाले ज्यादा आकर्षित हो रहे है। Xiaomi का यह नया कदम ग्लोबल मार्केट में एक बड़ा धमाल मचाने वाली है।

यदि आप यह सोच रहे हैं कि Poco X7 और Poco X7 Pro से क्या खास उम्मीद की जा सकती है, तो आप इन्तजार का अब ख़तम हुआ क्यूंकि एक लीक ने हमे दोनों स्मार्टफोन के बारे में और स्पेसिफिकेशन की जानकारी के साथ साथ कुछ आधिकारिक तस्वीरें सामने आई हुई है, इन लिक के जरिये हमे इन स्मार्टफोन में क्या खास रहेगा जैसे की कैमरा सेटअप, डिस्प्ले, डिजाइन ,प्रदर्शन और बहुत कुछ। अब यह देखना होगा की Xiaomi आने वाले दिनों में इन स्मार्टफोन के जरिये ग्लोबल मार्किट में क्या धमाका करने वाली है

Poco X7 और Poco X7 Pro: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Poco X7 में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300-अल्ट्रा SoC प्रोसेसर होगा, जो कि डिवाइस को बेहतरीन पावर और परफॉर्मेंस देने में सक्षम होगा। चाहे आप गेमिंग कर रहे हों या मल्टीटास्किंग का काम। Poco X7 में 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज का विकल्प होगा, जिससे आपको पर्याप्त स्पेस मिलेगा, और आपको स्टोरेज की चिंता नहीं होगी।

इसमे IP68 सर्टिफिकेशन सेगमेंट भी मिलेगा, जो इसे धूल और पानी से बचाने का काम करेगा, और अब आपको बारीश या धूल से डरने की जरुरत नहीं है।
इसमें 5,110 Mah बैटरी भी मिलेगी, जो पुरे दिन बैकअप देने में सक्षम होगी और इसके साथ ही 45w फास्ट वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा, जिससे बैटरी जल्दी से चार्ज हो जायेगा और आप बिना रुके काम कर सकते है

Poco X7 Pro और Poco X7 जानिए कब लॉन्च होगा India में:

Poco X7 Pro और Poco X7 का आधिकारिक लॉन्च इंडिया में 9 जनवरी को होने वाला है। इस बार ये लॉन्च इवेंट बेहद खास होने वाला है। हिमांशु ने अपने सोशल मिडिया अकाउंट ट्विटर पर साझा किया है कि ये स्मार्टफोन ऑन ग्राउंड शो के जरिये लॉन्च किया जायेगा और संभावना है कि इसे दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। साथ ही लॉंच इवेंट का लाइव प्रसारण 5:30 PM IST से शुरू होगी, जिसे आप घर बैठे देख सकते है

poco x7 pro-official box leak

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *